पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा ही अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के लिए चर्चा का विषय बना ही रहता है। खासकर जब बात आती है भारत की तो पीसीबी का रोना कभी समाप्त नहीं होता है। अभी विश्व कप 2023 के दौरान ही PCB ने कई मुद्दों को लेकर भारत के खिलाफ ICC के कान भरे थे और पत्र लिखे थे।
वहीं अब इसी कड़ी में PCB ने एक बार फिर आईसीसी से एक अजीबोगरीब मांग कर दी है। दरअसल, ये मांग कुछ ऐसी है कि किसी को भी सुनते ही हंसी आ जाएगी। दरअसल, इस मांग में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत का हवाला देते हुए ही ICC से मुआवजे की मांग कर दी है। तो आइए जान लेते हैं कि आखिर इस बार पीसीबी ने किस मुद्दे को लेकर आईसीसी के सामने अपना रोना रोया है।
PCB ने ICC से क्यों की मुआवजे की मांग?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीसीबी कि तरफ से ये मांग साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर की गई है। दरअसल, 2025 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। ऐसे में इसमें भारतीय टीम का जाना मुश्किल है, क्योंकि टीम इंडिया सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान सरजमीं पर मैच खेलने के लिए नहीं जाती है।
भारतीय टीम का कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में होता है, तो हम खेलने नहीं जाएंगे। यहां तक की सरकार भी नहीं चाहती है कि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाए। इसी बात को लेकर PCB ने ICC से मुआवजे की मांग की है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है, तो बदले में पीसीबी को मुआवजा मिलना ही चाहिए।
भारतीय टीम नहीं जाना चाहती पाकिस्तान
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन जब सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय टीम ने वहां जाने से इंकार कर दिया, तो आखिरकार सभी मुकबाले श्रीलंका में करवाने पड़ेे थे। ऐसे में एक बार फिर से जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, तो भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर, मुकाबले किसी और देश में कराए जाना ही आखिरी विकल्प होगा। बस इसी बात को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि वो विश्व कप खेलने भारत आए, तो भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों नहीं जा सकती।