बीते दिन यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ICC World Test Championship खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन भारत के टॉस जीत के साथ शुरू हुआ और कप्तान Rohit Sharma ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस मैच से पहले कुछ ऐसा देखने को मिला, जो दिल छू लेने वाला था। दरअसल, मैच से पहले क्रिकेट मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे और इसके पीछे की वजह जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे।
मैदान में खिलाड़ियों ने बालासोर ट्रेन हादसे को दिया ट्रिब्यूट
आपको बता दें कि ओवल के मैदान पर सभी खिलाड़ियों के बाएं हाथ पर काली पट्टी दिखी, क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने ऐसा करते हुए बीते दिनों भारत के ओडिशा में हुए बालासोर ट्रेन हादसे के प्रति संवेदना व्यक्त की। ओडिशा में हुए इस दर्दनाक ट्रेन हादसे ने सभी को हिला के रख दिया है, पूरा देश अब तक इस खतरनाक दुर्घटना से उभर नहीं पाया है। ऐसे में भारतीय टीम ने अपने देश से बाहर होने के बावजूद भी हादसे में मरे हुए लोगों को प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदना जाहिर की है।
बालासोर हादसे में गई सैकड़ों लोगों की जान
गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसा हुआ, जिसमें 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 3 ट्रेनों की भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस रेल हादसे को भारत के इतिहास में हुए सबसे भयानक रेल हादसों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस हादसे की खबर सामने आते ही Rohit Sharma और Virat Kohli सहित कई और भी खिलाड़ियों ने इसपर शोक व्यक्त किया था।