क्रिकेट दुनियाभर में बहुत ही लोकप्रिय खेल है। क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट को लोग काफी पसंद करते हैं। माना कि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रियता टी20 और वनडे को मिलती है, लेकिन वो कोई और समय होगा। आज के समय में टेस्ट मैच भी बाकी क्रिकेट फॉर्मेट से कम लोकप्रिय नहीं हैं।
इन दिनों इंग्लैंड में Ashes 2023 का घमासान भी जारी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दमदार भिड़ंत देखने को मिल रही है। पुरुष एशेज के साथ-साथ महिला एशेज 2023 को भी दमदार पॉपुलैरिटी मिल रही है। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए ऐसे टॉप 6 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं।
Test Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ (भारत) – 210 कैच
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 205 कैच
जैक कालिस (साउथ अफ्रीका) – 200 कैच
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 196 कैच
मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 181 कैच
जो रूट (इंग्लैंड) – 176 कैच
Joe Root ने तोड़ा Alastair Cook का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जो रूट हाल ही में एशेज 2023 के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Alastair Cook का रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, एशेज 2023 के दूसरे मैच के दूसरे इनिंग के दौरान Travis Head के कैच के साथ ही Joe Root टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि Joe Root के नाम 132 टेस्ट मैचों की 250 इनिंग में कुल 176 कैच हैं। इस मामले में Joe Root ने Alastair Cook को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 161 टेस्ट मैचों की 300 इनिंग में कुल 175 कैच दर्ज थे।