भारतीय टीम के युवा तूफानी ओपनर Prithvi Shaw का सिलेक्शन वेस्टइंडीज दौरे के लिए तो नहीं हो पाया, लेकिन इन दिनों शॉ इंग्लैंड में खेले जा रहे Royal London One Day Cup का हिस्सा बने हुए हैं। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ Northamptonshire के लिए खेल रहे हैं और लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ ने इ टूर्नामेंट के दौरान धमाकेदार डबल सेंचुरी के साथ वापसी की है। हाल ही में Somerset के खिलाफ खेले गए एक मैच में ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ का बल्ला ऐसा गरजा कि विपक्षी टीम के होश ही उड़ गए।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड, बनें पिता-बेटे की जोड़ी के साथ खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
Prithvi Shaw ने ठोका दोहरा शतक
आपको बता दें कि इस मैच में Northamptonshire की तरफ से ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ ने पहले तो महज 81 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली, लेकिन इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ और अगले 48 गेंदों में और 100 रन अपने खाते में जोड़ लिए। ऐसे में उन्होंने इस पारी के दौरान महज 129 गेंदों में 24 चौके और 8 छक्कों की मदद से 200 रन पूरे किए। इस दौरान पृथ्वी शॉ आखिरी तक मैदान पर टिके रहे और पारी खत्म होने से महज कुछ ही गेंद पहले आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़े: क्रिकेट के बाद अब सिनेमा में भी चला MS Dhoni का सिक्का
Prithvi Shaw ने खेली 244 रनों की पारी
दरअसल, इस मैच में पृथ्वी शॉ दोहरा शतक लगाकर भी शांत नहीं हुए। मैच के आखिरी ओवर तक शॉ 150 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 244 रन बनाकर आउट हो गए। सुनकर काफी हैरान होगी कि इस मैच में शॉ कुल 219 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। हालांकि 50वें ओवर में Danny Lamb ने George Thomas के हाथों में कैच आउट करवाकर शॉ को पवेलियन भेज दिया।