Port of Spain में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों में R Ashwin का जलवा बरकरार दिख रहा है। अश्विन गेंदबाजी में तो कमाल कर ही रहे हैं। इसी के साथ वो बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली ही पारी में अश्विन ने दमदार 56 रनों की पारी खेली, जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 18 टेस्ट पारियों के बाद इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
R Ashwin ने VVS Laxman को पछाड़ा
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 56 रनों की पारी के साथ ही अश्विन ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज VVS Laxman का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, अश्विन भारतीय टीम के लिए नंबर 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। खास बात तो यह है कि इन 56 रनों के साथ ही R Ashwin ने VVS Laxman को भी पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: अगर इन क्रिकेटर्स की किस्मत ने दिया होता साथ तो आज होते महान खिलाड़ी
Ashwin ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
दरअसल, बता दें कि VVS Laxman के नाम टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 3108 रन दर्ज है, जबकि अश्विन के 56 रनों की पारी के साथ अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 3185 रन हो चुके हैं। अश्विन ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में 5116 रनों के साथ शीर्ष पर Kapil Dev का नाम आता है, वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर MS Dhoni हैं, जबकि तीसरे स्थान पर लक्ष्मण को पछाड़ते हुए अश्विन ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।