R Ashwin: दौलत के मामले में किसी दिग्गज सितारें से कम नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें उनका नेटवर्थ

Pranjal Srivastava
Published On:
R Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने अपनी गेंदबाजी के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं। अश्विन का नाम दुनिया के टॉप स्पिन गेंदबाजों में शुमार है। उन्होंने अब तक गेंदबाजी के कई खिताब और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि मैदान पर अपनी गेंद से कई बल्लेबाजों को मात देने वाले अश्विन रियल लाइफ में दौलत के मामले में भी कई दिग्गजों को मात देते हैं।

254863

करोड़ों की संपत्ति के मालिक है रविचंद्रन अश्विन

37 साल के अश्विन के कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करीब 110 करोड़ रुपए हैं। अश्विन अपनी ज्यादातर कमाई क्रिकेट से करते हैं, साथ ही उनकी ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा हैं BCCI भी सालाना अच्छी खासी सैलरी देती है। इसके अलावा R Ashwin आईपीएल से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं।

ये भी पढ़ें: Nijat Masood ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

BCCI से होती है इतनी कमाई

आपको बता दें कि आर अश्विन BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड -ए में शामिल हैं और उन्हें इस श्रेणी के तहत सालाना 5 करोड़ रूपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं। वहीं इसके अलावा हर एक टेस्ट मैच के लिए गेंदबाज लगभग 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं और हो भी क्यों ना अश्विन टेस्ट मैचौं में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं।

R Ashwin

Brand Endorsement से करते हैं अच्छी कमाई

आर अश्विन वैसे तो अपनी ज्यादातर कमाई क्रिकेट से ही करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी तगड़ी कमाई करते हैं। अश्विन जॉनसन बेबी, कैस्ट्रोल, वोडाफोन, Complan, GRT Jewellers आदि जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: “थोड़ा जलेबी फाफड़ा हो जाए” Ahmedabad Stadium में बारिश के बीच Jalebi-Fafda के मजे लेते नजर आए CSK खिलाड़ी, Watch Video!

आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के पास चेन्नई में एक आलीशान घर है, जिसमें वो अपने बीवी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उनके पास देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं। वहीं अश्विन के पास लग्जरी कार का कलेक्शन भले ही काफी छोटा हो, लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास Audi और Rolls Royce जैसी गाड़ियां हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On