भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने अपनी गेंदबाजी के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं। अश्विन का नाम दुनिया के टॉप स्पिन गेंदबाजों में शुमार है। उन्होंने अब तक गेंदबाजी के कई खिताब और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि मैदान पर अपनी गेंद से कई बल्लेबाजों को मात देने वाले अश्विन रियल लाइफ में दौलत के मामले में भी कई दिग्गजों को मात देते हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक है रविचंद्रन अश्विन
37 साल के अश्विन के कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करीब 110 करोड़ रुपए हैं। अश्विन अपनी ज्यादातर कमाई क्रिकेट से करते हैं, साथ ही उनकी ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा हैं BCCI भी सालाना अच्छी खासी सैलरी देती है। इसके अलावा R Ashwin आईपीएल से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें: Nijat Masood ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास
BCCI से होती है इतनी कमाई
आपको बता दें कि आर अश्विन BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड -ए में शामिल हैं और उन्हें इस श्रेणी के तहत सालाना 5 करोड़ रूपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं। वहीं इसके अलावा हर एक टेस्ट मैच के लिए गेंदबाज लगभग 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं और हो भी क्यों ना अश्विन टेस्ट मैचौं में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं।
Brand Endorsement से करते हैं अच्छी कमाई
आर अश्विन वैसे तो अपनी ज्यादातर कमाई क्रिकेट से ही करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी तगड़ी कमाई करते हैं। अश्विन जॉनसन बेबी, कैस्ट्रोल, वोडाफोन, Complan, GRT Jewellers आदि जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं।
आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन के पास चेन्नई में एक आलीशान घर है, जिसमें वो अपने बीवी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उनके पास देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं। वहीं अश्विन के पास लग्जरी कार का कलेक्शन भले ही काफी छोटा हो, लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास Audi और Rolls Royce जैसी गाड़ियां हैं।