IND vs NED मैच में एक बार फिर बारिश ने किया मजा किरकिरा, फिर टॉस में हुई देरी, क्या आज भी मैच पर फिरेगी पानी?

Ankit Singh
Published On:
IND vs NED

World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। हालांकि इससे पहले Team India को आज मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को Netherlands के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है।ये मैच तिरुवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जहां एक बार फिर बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, IND vs NED मैच से पहले ही तिरुवनंतपूरम में तेज बारिश के कारण इस मैच के टॉस में देरी की गई है।

दोनों टीमों के हो चुके हैं 1-1 मैच रद्द

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 की शुरूआत से पहले दोनों ही टीमेें लगभग सेम ही स्टेज पर खड़ी हैं, क्योंकि इस मेगाटूर्नामेंट से पहले सभी टीमों को 2-2 वॉर्म अप मैच खेलने थे, जिसमें से दोनों ही टीमों के 1-1 मैच पहले ही बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।

दरअसल, इससे पहले Team India को England के साथ गुवाहाटी में वॉर्म मैच खेलना था, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं Netherlands को भी तिरुवनंतपूरम में पहला वॉर्म अप मैच Australia के खिलाफ खेलना था, लेकिन बारिश के कारण वो मैच भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका और रद्द करना पड़ा।

IND vs NED मैच भी हो सकता है रद्द!

बता दें कि तिरुवनंतपूरम में आयोजित पहले भी 2 वॉर्म अप मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। इसी कड़ी में IND vs NED मैच में भी कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, IMD ने इस मैच के लिए मौसम की रिपोर्ट पहले ही जारी कर दी थी, जिसमें 96 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी।

वहीं इसके अलावा मौसम विभाग ने 46 प्रतिशत तूफान की आशंका भी जताई थी। ऐसे में उनके अनुमान के अनुसार ही तिरुवनंतपूरम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज का ये मैच भी शुरू होने से पहले ही रद्द हो सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On