Rashid Khan ने अपने फैंस के लिए शेयर किया स्पेशल मैसेज, Watch Video

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 अब समाप्त हो चुका है। इस पूरे सीजन में खेलने वाली सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस का बेहतरीन मनोरंजन किया है। वहीं इस सीजन के चैंपियन का खिताब इस बार Chennai Super Kings के हाथ गया। दरअसल, IPL 2023 Final में खेले गए एक रोमांचक मैच में CSK ने Gujarat Titans को करारी मात दे देते हुए इस सीजन के ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। भले ही फाइनल में गुजरात की टीम हार गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी फैंस ने पूरे सीजन में उन्हें भरपूर सपोर्ट दिया है। ऐसे में Rashid Khan ने एक वीडियो मैसेज साझा करते हुए अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/ahmedabad-stadium-grooved-to-divines-beats-during-final-showdown/

Rashid Khan ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

आपको बता दें कि फाइनल में चेन्नई के हाथों हार का सामना करने के बाद गुजरात भले ही भारी मन से लौटी हो, लेकिन इसके बावजूद भी ये भूलना नहीं चाहिए कि GT फैंस ने इस पूरे सीजन में अपनी टीम का बेहतरीन साथ निभाया है। ऐसे में IPL 2023 की समाप्ति के बाद Rashid Khan ने अपने फैंस के नाम एक स्पेशल मैसेज दिया है। दरअसल, राशिद खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस सीजन में सपोर्ट के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राशिद खान अपने फैंस के Continuous Support के लिए उन्हें धन्यवाद कहते नजर आ रहे हैं।

PTI05 19 2022 000303A 0 1653478058524 1653478071359 1

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/king-created-panic-with-his-electrifying-performance-during-the-final-match/

IPL 2023 में राशिद खान ने किया कमाल

गौरतलब है कि IPL 2023 में राशिद ने अपनी गेंदबाजी से दमदार कमाल दिखाया है। इस सीजन में उन्होंने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी खूब कारनामा किया है। आपको बता दें कि इस पूरे सीजन में राशिद खान ने कुल 17 मैचों में 27 विकेट झटके हैं। भले ही उनकी टीम फाइनल में हार गई हो, लेकिन इस सीजन में उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को जिताने में भरपूर योगदान दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On