RCB vs DC: प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकरार है बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स को दी 47 रनों से करारी मात

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs DC

बीती रात यानी रविवार 12 अप्रैल को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bengaluru और Delhi Capitals के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें RCB ने 47 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया और दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में जहां RCB की बल्लेबाजी काफी शानदार रही, तो वहीं दूसरी तरफ DC के बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया।

नतीजा ये रहा कि RCB द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC 5 गेंद रहते ही महज 140 रन पर ही ढेर हो गई, लिहाजा अब इस प्लेऑफ की रेस में उनका सफर भी काफी मुश्किल हो गया है। वहीं RCB इस जीत के साथ अब 5वें पोजीशन पर पहुंच गई है।

RCB ने दिया था 188 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। बेंगलुरू की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी Rajat Patidar ने खेली। उन्होंने महज 32 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं Will Jacks ने भी महज 29 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

इस मुकाबले में Virat Kohli सिर्फ 13 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। इसके अलावा Cameron Green ने टीम के लिए 24 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली। ऐसे में RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में DC को 188 रनों का लक्ष्य दिया।

DC के बल्लेबाजों ने किया निराश

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एक बार फिर Jake Fraser McGurk ने तूफानी शुरूआत करने की कोशिशि की। हालांकि David Warner पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इसके बाद मकगुर्क की किस्मत भी ठीक नहीं रही और वो रन आउट हो गए। इसके बाद भी दिल्ली को लगातार 2 झटके और लगे।

इस दौरान Shai Hope 29(23) और Axar Patel 57(39) ने दिल्ली की पारी को संभालने की कोशिश जरुर की, लेकिन दूसरी तरफ से विकटों की लाइन लगी रही। ऐसे में बेहतरीन पारी के बावजूद कप्तान अक्षर अपनी टीम को जीत तक ना पहुंचा सके और दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On