IPL 2024 के 62वें मुकाबले में आज रविवार यानी 12 अप्रैल को Royal Challengers Bengaluru और Delhi Capitals के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा, जो प्लेऑफ की रेस के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है।
बता दें कि इस सीजन में अबतक दोनों ही टीमों ने 12-12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दिल्ली ने 6 में जीत जबकि 6 में हार दर्ज की है और फिलहाल वो 5वें पोजीशन पर हैं। तो वहीं RCB ने 5 जीत और 6 हार दर्ज की है और वो फिलहाल 7वें पोजीशन पर हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड मुकाबले में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है।
RCB vs DC Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स का सामना कुल 30 बार हुआ है, जिसमें से जहां बेंगलुरू ने 18 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं दिल्ली को महज 11 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार इस मैच में भी बेंगलुरू का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)