RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरू के खिलाफ उन्हीं के घर में आज मोर्चा खोलेगी दिल्ली, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs DC Pitch Report

Royal Challengers Bengaluru और Delhi Capitals के बीच आज रविवार यानी 12 अप्रैल को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2024 का 62वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होने वाला है। दोनों टीमें शुरूआती कुछ हार के बाद अब फिलहाल फॉर्म में वापस आ चुकी हैं, लेकिन अभी भी दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरू से 1 कदम आगे है।

इस सीजन में अबतक दोनों ही टीमों ने 12-12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दिल्ली ने 6 में जीत जबकि 6 में हार दर्ज की है और फिलहाल वो 5वें पोजीशन पर हैं। तो वहीं RCB ने 5 जीत और 6 हार दर्ज की है और वो फिलहाल 7वें पोजीशन पर हैं। ऐसे में आज का ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर बेंगलुरू की पिच का मिजाज कैसा रहेगा –

RCB vs DC Pitch Report

आपको बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को ही काफी फायदा मिलता है, क्योंकि ये पिच कुल मिलाकर तीन परतों से बनी हुई है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वहीं इस पिच पर काफी गति और उछाल मिलती है, जिसके कारण तेज गेंदबाज सफलता लेने में कामयाब रहते हैं, तो वहीं बल्लेबाज भी तेज गति से रन बना पाते हैं बता दें कि इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On