वुमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है, आज यानी 5 मार्च दिन रविवार को वुमेन प्रीमियर लीग द्वारा दूसरा मैच खेला जाएगा जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली (RCBvsDC) की टीम आमने सामने होगी।
इस मुकाबले को महा मुकाबले का भी नाम दिया जा सकता है। क्योंकि एक तरफ है आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और दूसरी तरफ है दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग.
महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के द्वारा अभी कोई भी खिताब नहीं जीता गया है, लेकिन आरसीबी फैन स्कोर स्मृति मंधाना पर काफी ज्यादा नाज है कि इस बार महिला द्वारा आरसीबी को एक नया खिताब मिलेगा..
कब खेला जाएगा RCB VS DC WPL
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला रविवार, 5 मार्च को खेला जाएगा.
कबसे होगा स्टार्ट और टॉस कब होगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला शाम साढ़े 3 बजे होगा वहीं टॉस 3 बजे होगा.
किस स्टेडियम मे होगा ये महा मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
[ays_poll id=9]
एक नजर इस पर भी –
- BCCI President : बीसीसीआई अध्यक्ष चुनाव में किसके नाम पर बनेगी सहमति – ये खिलाड़ी है रेश में
- S Iyer : टेस्ट टीम में वापसी की राह मुश्किल – अय्यर का बल्ला फिर खामोश
- J Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने रनअप मार्क पर लिखा JSA – जानें इसके पीछे की भावुक कहानी
- Arshdeep Singh : सुपर-4 से पहले भारतीय टीम में बदलाव – अर्शदीप रच सकते हैं इतिहास
- R Ashwin : चेन्नई सुपर किंग्स से आखिरी मैच खेलने वाले अश्विन अब दिखेंगे हांगकांग सिक्सेस में