RCB vs SRH के बीच IPL 2024 का 30वां मैच, M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru मे खेला गया, जिसमे एक और रिकार्ड टूटा, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद, 20 ओवर में 287 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया, और एक नया इतिहास रच दिया आईपीएल 2024 का सबसे ज्यादा रन आज बना है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 288 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच को 25 रनों से हार गई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर बार कोशिश करती है मैच को जीतने के लिए, लेकिन नहीं जीत पाती, बता दे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 262 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया, और एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को जीतकर चौथे नंबर पर आ गई.
कौन बना करोड़पति
आज के इस मैच में लीडर बोर्ड में जो सबसे नंबर वन पर आया है, उसका पॉइंट 1131.5 है, आपको बता दे आज फिर dream11 का लीडर बोर्ड नियम चेंज हुआ था, पहले और दूसरे रैंक पर आने वाले को 3 करोड़ तथा 1 करोड़ का प्राइज़, और तीसरी रैंक पर आने वाले को केवल 10 लाख का प्राइज़ मिला है।
Dream 11 team
बात करें पहले रैंक पर आने वाले की dream11 टीम की तो, दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान तथा T Head वह अपना वॉइस कप्तान बनाया था, दिनेश कार्तिक ने 240 पॉइंट तथा T Head ने 229.5 पॉइंट दिया, तब जाकर इस युवक का 1131.5 पॉइंट हासिल हुआ, मजे की बात तो यह है इस युवक ने जो टीम लगाया था उसका दूसरा टीम दोस्त पहले रैंक पर आ गया, और रातों-रात करोड़पति बन गया.
और आप भी dream11 में टीम लगते हो, और आपको अच्छी टीम नहीं मिल पा रही है, तो अभी ज्वॉइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जहां पर हो जाना उसको टॉस के बाद एक परफेक्ट dream11 टीम दी जाती है.