Royal Challengers Bengaluru और Sunrisers Hyderabad के बीच आज सोमवार यानी 15 अप्रैल को बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में IPL 2024 का 30वां मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। हालांकि जीत के मद्देनजर ये मुकाबला RCB के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।
ऐसा इसलिए क्योंकि RCB की टीम ने अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और उन्हें महज 1 मैच में ही जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ SRH ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और 2 में हार के साथ फिलहाल टॉप 4 में चौथी टीम बनी हुई है।
ऐसे में आज के मुकाबले में RCB का जीतना बेहद जरुरी है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाद में से किसका राज होगा –
RCB vs SRH Pitch Report
आपको बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को ही काफी फायदा मिलता है, क्योंकि ये पिच कुल मिलाकर तीन परतों से बनी हुई है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वहीं इस पिच पर काफी गति और उछाल मिलती है, जिसके कारण तेज गेंदबाज सफलता लेने में कामयाब रहते हैं, तो वहीं बल्लेबाज भी तेज गति से रन बना पाते हैं बता दें कि इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।