World Cup 2023 से पहले Rishabh Pant बने बकरी चरवाहा, हाथ में लाठी, गले में गमछा और बकरियों के साथ देख फैंस के भी उड़े होश, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Updated On:
Rishabh Pant

World Cup 2023 का आगाज कल यानी 5 अक्टूबर से होने वाला है, जिसके लिए सारी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। स्टेडियम से लेकर खिलाड़ी तक सभी इस मेगाटूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच Team India के दिग्गज खिलाड़ी Rishabh Pant बकरी चराने वाले बन गए हैं। दरअसल, इस टूर्नामेंट से पहले ऋषभ पंत एक नए अवतार में नजर आए हैं, जिसे देख फैंस खुद भी हैरान हो गए हैं।

बकरी चराने वाले के अवतार में नजर आए Rishabh Pant

आपको बता दें कि हाल ही में BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Rishabh Pant हाथ में लाठी, गले में गमछा लिए कई सारी बकरियों को चराते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस पंत के इस अवतार को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं।

Dream 11 के विज्ञापन के लिए पंत ने धारण किया ये अवतार

बता दें कि पंत ने ये अवतार Dream 11 के विज्ञापन के लिए लिया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत कई सारी बकरियों को लेकर बीच सड़क पर चराते नजर आ रहे हैं, तभी वहां भारतीय क्रिकेट टीम की बस आती है, जिसमें से Shubman Gill और Ishan Kishan बाहर आते हैं और पंत से पूछते हैं कि बस यहां क्यों रोक दिया, प्रैक्टिस ग्राउंड तो अभी 15 KM दूर है ना।

इसके बाद पंत उनसे कहते हैं कि वर्ल्ड कप है भाई लोग, दौड़ के जाओ, थोड़ा एक्सट्रा वॉर्म अप हो जाएगा। GOAT बनना है कि नहीं। इसके बाद इशान किशन बकरी का सोचते हुए उनसे कहते हैं – गोट, तभी गिल उन्हें बताते हैं कि  ‘GOAT’ का मतलब ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। इसके बाद दोनों ही सड़क पर दौड़ने लग जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसपर खूब मजे ले रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On