World Cup 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India के कप्तान Rohit Sharam कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उस मैच में हिटमैन शून्य रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, जिससे फैंस काफी निराश हुए थे। भले ही वो मैच टीम इंडिया ने जीत लिया था, लेकिन अपने प्रदर्शन से रोहित खुद भी काफी निराश हुए थे। ऐसे में उन्होंने इसकी भरपाई अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कर दी।
इस मैच में हिटमैन ने भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। रोहित ने इस दौरान महज 84 गेंदों में 16 चौके और 5 बेहतरीन छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। इस दमदार पारी के साथ ही उन्होंने एक ही पारी में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। हिटमैन ने इस पारी के बदौलत 1 या 2 नहीं बल्कि 5 रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया।
✅ 9 matches = 11 hundreds
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 12, 2023
⏳ 48 matches = how many? 😅 #CWC23 pic.twitter.com/uZm2cgJ58B
Rohit Sharma बनें इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी
आपको बता दें कि इस पारी के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं। वहीं अब रोहित ने अपने नाम 556 छक्के दर्ज करवा लिए हैं।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
वहीं इसी के साथ रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 6 शतक लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा के नाम अब विश्व कप में 7 छक्के हो गए हैं।
रोहित शर्मा बनें वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि रोहित शर्मा विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। सचिन ने वर्ल्ड कप में 27 छक्के लगाए थे। वहीं अब रोहित के नाम विश्व कप में 28 छक्के दर्ज हो गए हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, वॉर्नर की करली बराबरी
अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी के साथ ही रोहित वर्ल्ड कर में सबसे तेज 1000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ये मुकाम 19 पारियों में हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज David Warner की बराबरी भी कर ली है। वॉर्नर ने भी 19 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।
रोहित बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित ने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज थी।