6 साल डेट करने के बाद Rohit Sharma ने खास अंदाज में किया था रितिका को प्रपोज, फिल्म से कम नहीं है दोनों की लव स्टोरी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

दुनिया भर में अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए Hitman के नाम से जाने जाने वाले Rohit Sharma आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रोहित इन दिनों भारतीय टीम के हालिया कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं और इसी के साथ वो लाखों दिलों पर राज भी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले हिटमैन का दिल पहली बार में ही Ritika Sajdeh पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

images 3 29

एक इवेंट के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात

आपको बता दें कि रोहित और रितिका की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। उस समय रितिका एक स्पोर्ट्स क्लब की मैनेजर थी और इस सिलसिले में एक ऐड शूट के लिए दोनों वहां पहुंचे थे और उसी समय दोनों की मुलाकात आमने-सामने हुई थी। गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार में रितिका ने रोहित पर जरा भी ध्यान नहीं दिया था और ना ही उन्होंने रोहित में किसी तरह की दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि इसके बाद दोनों आए दिन मिलने लगे और दोनों की दोस्ती हुई, फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इस बात का अंदाजा दोनों को लगा ही नहीं।

images 3 27

खास अंदाज में रोहित ने किया था रितिका को प्रपोज

गौरतलब है कि दोनों के बीच प्यार तो पहली मुलाकात के कुछ समय बाद ही हो गया था, लेकिन दोनों ने कभी इस बात का पता किसी को नहीं लगने दिया और 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। हालांकि IPL 2015 के दौरान दोनों को साथ देखे जाने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों तक उड़ने लगी। ऐसे में रोहित ने रितिका को प्रपोज करने का फैसला कर लिया और इसके लिए उन्होंने एक खास जगह भी चुनी।

ये भी पढ़ेंODI World Cup Qualifier 2023: Wanindu Hasaranga ने गेंद से बरपाया कहर, श्रीलंका ने 10 विकेट से दी ओमान को मात

images 3 28

बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में किया था प्यार का इजहार

दरअसल, रितिका को प्रपोज करने के लिए रोहित उन्हें किसी महंगी जगह या होटल में नहीं ले गए, बल्कि इस खास मौके के लिए उन्होंने उस जगह को चुना जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि रोहित रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए और घुटने पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। रितिका को रोहित के इस प्लान का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, लेकिन इस प्रपोजल को उन्होंने मना नहीं किया और हां में जवाब दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On