किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है Rohit Sharma की नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं Hitman

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फेम किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। उन्हें उनके फैंस प्यार से Hitman के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं। रोहित की बल्लेबाजी का तो हर कोई फैन है, लेकिन क्या आप जानते है कि लाखों दिलों की धड़कन रोहित शर्मा रियल लाइफ में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

Rohit Sharma luxe life

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

रॉयल लाइफ जीना पसंद करते हैं हिटमैन

हिटमैन रियल लाइफ में काफी लग्जरी और आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं। क्रिकेटर मैचों से तो पैसे कमाते ही हैं, इसके साथ ही वो ब्रांड एंडोर्समेंट और कई निवेशों से भी काफी मोटी कमाई करते हैं। ऐसे में उनकी नेटवर्थ कई दिग्गज सितारों से भी ज्यादा है।

cricket rohit sharma photo

इतनी संपत्ति के मालिक है रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिटमैन की नेटवर्थ करीब 26 मिलियन डॉलर यानी लगभग 214 करोड़ रुपए की है। रोहित शर्मा को BCCI से हर साल करीब 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा वह टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे इंटरनेशनल के लिए ₹5 लाख और टी-20 फॉर्मेट के लिए ₹3 लाख की फीस वसूलते हैं। वहीं रोहित IPL में Mumbai Indians के कप्तान होने के नाते भी काफी कमाई करते हैं।

article l 2018410910374438264000

आलीशान घर में रहते हैं रोहित शर्मा

आपको बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई बोरीवली के पोश इलाके में रहते हैं। उनका घर आहूजा टावर्स के 27वें माले पर हैं। यह बिल्डिंग 53 मंजिल की हैं और इसमें स्थित रोहित के घर में तमाम तरह की सुख सुविधाएं भी मौजूद हैं। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग में केवल मुंबई के रईस लोग ही रहते हैं। रोहित के इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए हैं, जिसमें जिम, स्वीमिंग पूल और मिनी थिएटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Ahmedabad Stadium में तेज बारिश में भीगते हुए मस्ती करते नजर आए फैंस, Watch Viral Video!

महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं हिटमैन

रोहित शर्मा सिर्फ आलीशान जिंदगी के ही नहीं बल्कि महंगी और लग्जरी गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कार और बाइक का भी काफी शानदार कलेक्शन है, जिसमें टोयोटा फॉर्चूनर, BMW -X3, BMW M5 निसान, मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में ही में Lamborghini urus खरीदी है, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपए है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On