RR vs CSK Dream 11 Winner- आज मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 37 वा मुकाबला खेला गया,
सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल ने 20 ओवरों में 201 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया,
चेन्नई सुपर किंग्स को, 202 रन का लक्ष्य दिया, फिर बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज 170 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना पाए,
मतलब चेन्नई सुपर किंग इस मैच को 32 रनों से हार गई, राजस्थान रॉयल्स इस मैच को 32 रन से जीत ली
कौन- कौन बना करोड़पती
आज के इस मैच में तो गजब ही हो गया, दरअसल dream11 ने पहले स्थान पर आने वाले को 2 करोड़ तथा दूसरे -तीसरे स्थान पर आने वाले को 1-1 करोड़ देने का ऑफर निकाला था। जो कि शायद इसी मैच में केवल था। जिस में पहले स्थान पर छोटू राम तथा दूसरे स्थान पर स्टार मेकर तथा तीसरे स्थान पर 2 लोग आरोही कुमारी तथा आरि आए हैं
पहले स्थान पर आने वाले को 2 करोड़, तथा दूसरे स्थान पर आने वाले को एक करोड़ तथा तीसरे स्थान पर 2 लोग आए हैं, तो एक करोड़ दो लोगों में बट जाएगा
जिससे तीसरे नंबर पर आने वाले दोनों लोगों को 50 50 लाख मिलेगा
छोटू के ड्रीम 11 टीम
पहले स्थान पर छोटूराम यूनाइटेड नाम का एक ग्रुप आया है, जो उत्तर प्रदेश से है, जिसका स्किल स्कोर 828 है, इस ग्रुप में अभी तक 256 कॉन्टेस्ट खेले हैं, और 63% का जीत दर्ज किया है.
इस ग्रुप में यशस्वी जयसवाल को अपना कप्तान तथा शिवम दुबे कोकना वाईस कप्तान बनाया था.
यशस्वी जयसवाल ने 222 पॉइंट तथा शिवम दुबे ने 129 पॉइंट दिया, जिसके चलते यह शख्स पहले स्थान पर आ गया.
इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, अगर इस खबर को कॉपी करते हैं तो क्रेडिट जरूर दें, dream11 टीम के लिए अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल.