RR vs LSG Dream 11 Winner: गुजरात के इस लड़के की चमकी किस्मत, बन गया करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
RR vs LSG Dream 11 Winner 19 april

RR vs LSG Dream 11 Winner– राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच महा मुकाबला आज खेला गया,  जिसमें सबसे पहले लखनऊ में बल्लेबाजी करते हुए 153 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाई,  तथा विपक्षी टीम को 154 रन का लक्ष्य दिया,  राजस्थान रॉयल्स ने भी काफी कोशिश की,  लेकिन नाकाम रह गए,  राजस्थान रॉयलको 10 रन के कारण,  शर्मिंदा होना पड़ा। 

इस मैच में आवेश खान (93), M stoins (81)  तथा K Mayer(73)  पॉइंट दिए,  जिन लोगों ने इतने से किसी भी खिलाड़ी को कैप्टन या वाइस कैप्टन बनाया होगा,  उसका dream11 में अच्छा खासा पॉइंट होगा

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में गुजरात का एक लड़का जिसका नाम Jhin Babu  बाबू है,  इसकी टीम नंबर 8, 801.5  पॉइंट  लाकर,  नंबर वन पर आ गई है,  जिसके कारण  इसको dream11 की तरफ से  2 करोड़ रुपए  की राशि मिलेगी।

Jhin Babu  ने अब तक कुल 196 कॉन्टेस्ट खेले हैं,  जिसमें इनका विनिंग रेश्यो 55 पर्सेंट का है। 

Jhin Babu के ड्रीम 11 टीम

अगर इस लड़के के dream11 टीम पर नजर डाला जाए,  तो आवेश खान को इसने  अपना कप्तान तथा M Stoins  को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। 

और आज की इस मैच में यही दोनों खिलाड़ी काफी अच्छा परफॉर्म किए हैं,  जिसके चलते इस गुजराती लड़की का किस्मत चमक गया

rr vs lsg dream team

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, अगर आप भी dream11 में टीम लगाते हो,  और आपको अच्छी टीम नहीं मिल पा रही है,  तो अभी जॉइन करे क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल,  जो कि बिल्कुल फ्री है,  यहां पर रोजाना टेलीग्राम पर dream11 प्रिडिक्शन फ्री में मिलेंगे।

DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On