IPL 2024 के 38वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही दोनों टीमें आज का ये मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगी। जहां RR अपनी टॉप की पोजीशन पर बने रहना चाहेगी, तो वहीं MI टॉप 4 के स्पॉट पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अबतक दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से RR ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं दूसरी तरफ MI को इन 7 मुकाबलों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है और महज 3 मुकाबले ही जीती है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।
RR vs MI Head To Head रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएक के इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का सामना कुल 29 बार हुआ है, जिसमें से 13 बार राजस्थान ने बाजी मारी है, तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 15 मुकाबले जीते हैं। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेले गए आखिरी 7 मुकाबलों में 5 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, केशव महाराज, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।