Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच आज सोमवार यानी 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 38वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत बेहद ही रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां RR अबतक टॉप पोजीशन पर बरकरार है, तो वहीं MI भी जीत के ट्रैक वापसी कर चुकी है।
अबतक दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से RR ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं दूसरी तरफ MI को इन 7 मुकाबलों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है और महज 3 मुकाबले ही जीती है। ऐसे में जहां आज राजस्थान अपनी नंबर 1 की पोजीशन बरकरार रखने के लिए लड़ेगी, तो वहीं MI टॉप 4 में अपनी पोजीशन बनाने के लिए। ऐसे में आइए इस भिड़ंत से पहले जान लेते हैं कि आखिर आज पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –
RR vs MI Pitch Report
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही फायदा मिलता है। इस स्टेडियम की बाउंड्री भी काफी बड़ी रखी गई है, जिसके तहत बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता है।
वहीं आंकड़ों की मानें तो इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, केशव महाराज, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।