RR vs RCB Eliminator Playing 11: पहले एलिमिनेटर मुकाबले में आज है राजस्थान और बेंगलुरू की जंग, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और रणनीति

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs RCB Playing 11

IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज बुधवार यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।

इस नॉकआउट मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर इस सीजन से समाप्त हो जाएगा, जबकि आज जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 के लिए आगे बढ़ जाएगी, जहां उनका सामना SRH से होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –

Rajasthan Royals की रणनीति

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए जोस बटलर को छोड़कर सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। वहीं RR इस मुकाबले में विराट कोहली के खिलाफ संदीप शर्मा को इस्तेमाल करने का सोच सकती है। जहां विराट कोहली ने पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं संदीप शर्मा के खिलाफ वह 67 गेंदों में 7 बार आउट हुए हैं।

इसके अलावा राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम पूर तरह से संजू सैमसन और रियान पराग पर टिका होगा। इसके अलावा टीम को आज जायसवाल की तरफ से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Royal Challengers Bengaluru की रणनीति

यश दयाल ने यशस्वी जयसवाल को 12 गेंदों में दो बार आउट किया है और बदले में केवल 11 रन दिए हैं। ऐसे में RR के खिलाफ पावरप्ले में यश दयाल की भूमिका राजस्थान को शुरूआती झटका देने में काफी बड़ी हो सकती है। वहीं विल जैक्स और रीस टॉपले राष्ट्रीय टीम के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट आए हैं। ऐसे में अब रजट पाटिदार पर भी बड़ी पारी खेलने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On