RSA vs BAN: बांग्लादेश की हार के बावजूद Mahmudullah ने जीता दिल, अंत तक लड़ी लड़ाई, जड़ा शानदार शतक

Ankit Singh
Published On:
RSA vs BAN

बुधवार 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए विश्व कप के 23वें मुकाबले में भले ही बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस बीच जहां बाकी सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेशी दमदार ऑलराउंडर Mahmadullah अकेले ही एक छोर से अतं तक लड़ते रहे। वो भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला सकें हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए बांग्लादेशी फैंस का दिल जीत लिया।

Mahmudullah ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में महमदुल्ला छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और इस दौरान तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में महमदुल्लाह ने काभी सहजता से और संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। जहां एक तरफ से विकेट गिरते गए, वहीं दूसरी तरफ महमदुल्लाह क्रीज पर टिक रहे और 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 111 रनों की पारी खेल दी।

उनकी इस पारी ने बांग्लादेशी फैंस को खुश कर दिया, लेकिन इसके बाद Gerald Coetzee ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। उनकी गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में महमदुल्लाह Marco Jensen के हाथों में आसान सा कैच थमा बैठे। हालांकि उनकी इस दमदार पारी के लिए फैंस ने तालियों के साथ उन्हें विदा किया।

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की एक और विशाल जीत

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक मैच को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि इस बीच गौर करने वाली बात तो यह है कि अफ्रीकी टीम ने इस दौरान अपने हर एक सफल मुकाबलों में 100 रनों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की है। इस मैच में भी अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से रौंद दिया। ऐसे में आने वाले मैचों के लिए विपक्षी टीमोें की चिंता कई गुना बढ़ने वाली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On