RSA vs BAN Playing 11: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच में हो सकती है दोनों टीमों के कप्तानों की वापसी, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
RSA vs BAN Playing 11

आज मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को South Africa और Bangladesh के बीच World Cup 2023 का 23वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में जमीन आसमान का फर्क है, क्योंकि जहां साउथ अफ्रीका 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम केवल एक मच जीती है और छठे स्थान पर है।

ऐसे में दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका की ताकत ज्यादा है, लेकिन खास बात यह है कि नीदरलैंड को कम समझने की गलती के चक्कर में अफ्रीका को पहले ही एक मैच से हाथ गंवाना पडा़ था। ऐेसे में दक्षिण अफ्रीका ये गलती फिर दोहराना नहीं चाहेगी। खास बात तो यह है कि इस मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ नजर आएंगी, क्योंकि इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान वापसी कर सकते हैं –

दोनों कप्तानों की हो सकती है वापसी!

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये टक्कर कांटे की होने वाली है, क्योंकि इस मैच में दोनों टीमों के असल कप्तान की वापसी हो सकती है। दरअसल, जहां Shakib-Al-Hasan न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान से ही चोटिल चल रहे थे, तो वहीं Temba Bavuma बीते मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीमार होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों की वापसी हो सकती है, जो दोनों टीमों के लिए काफी अच्छी बात होगी।

Reeza Hendricks का कट सकता है टीम से पत्ता!

बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पावरफुल ओपनर Reeza Hendricks एक बार फिर टीम से बाहर हो सकता है। गौरतलब है कि बवुमा की अनुपस्थिति में हैंड्रिक्स ने ओपनिंग की थी और वर्ल्ड कप डेब्यू के अपने पहले ही मैच में हैंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में बवुमा की वापसी से उनका पत्ता टीम से कट सकता है। गौर करने वाली बात है कि बवुमा ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अबतक 3 मैचों में महज 59 रन स्कोर किए हैं।

बल्लेबाजों पर होंगी सबकी नजरें

आपको बता दें कि वानखेडे की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में अबतक अति सराहनीय प्रदर्शन किया है, तो बांग्लादेश के गेंदबाजों को इसपर ब्रेक लगाने की रणनीति तैयार करनी होगी।

RSA vs BAN मैच में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी

RSA vs BAN मैच में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

अंजिद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद/शोरफुल इस्लाम, तंजीम साकिब/हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On