किसी ने बहुत सही कहा है कि अपने विरोधी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि किसी को देखने मात्र से उसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। ये बात भले ही कोई समझा हो या ना, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम जरुर समझ गई होगी, जब बीते दिन मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें 38 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Dutch players or should we say clutch players? 🧡
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 17, 2023
An inspirational victory, Congratulations @KNCBcricket 🔥#SAvNED #CWC2023 pic.twitter.com/2ezXpotW67
RSA vs NED में हुआ बड़ा उलटफेर
आपको बता दें कि इस मैच से पहले तक सभी को South Africa एक ओवरपावर टीम की तरह लग रही थी, क्योंकि World Cup 2023 में खेले गए तीनों मैच उन्होंने मजबूत टीमों के खिलाफ बड़े ही आसानी से जीत लिए थे। हालांकि 12 साल बाद विश्व कप में वापसी करने वाली Netherlands ने अफ्रीकी टीम का ये घमंड चकनाचूर कर दिया, जब उन्होंने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
South Africa succumb to their first-ever Men's ODI loss against a non-Test playing nation 😯
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 17, 2023
Details 👇#CWC23 | #SAvNEDhttps://t.co/iOURpG9nuA
इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी, क्योंकि नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में हर एंगल से अफ्रीका बेहद ही स्ट्रॉन्ग टीम थी। ऐसे में इस उलटफेर पर यकीन कर पाना सभी के लिए बहुत मुश्किल था। दरअसल, ये मैच धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में खेला गया, जिसमें बारिश ने मैच से पहले ही काफी खलल डाली।
Netherlands के कप्तान Scott Edward ने खेली धमकेदार पारी
हालांकि आखिरकार 4 बजे से मैच शुरू हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला शुरूआत में तो सही रहा, क्योंकि अफगानिस्तान को कुछ शुरूआती झटके एक के बाद एक लग गए। हालांकि मैच के अंत में नीदरलैंड के कप्तान Scott Edward की 78 रनों की पारी ने उनकी टीम को 245 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
One of the greatest @cricketworldcup upsets of all time in Dharamsala as Netherlands overcome South Africa 🎇#SAvNED 📝: https://t.co/mqR5mKX179 pic.twitter.com/8Qs5HUSe9o
— ICC (@ICC) October 17, 2023
नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रहे अफ्रीकी दिग्गज
आपको बता दें कि सभी को ये लक्ष्य अफ्रीका के लिए काफी आसान लग रहा था, क्योंकि इससे पहले खेले गए सभी मैचों में अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूफानी पारी ने टीम को 400 रनों के पार भी पहुंचाया था। हालांकि इस मैच में सब उल्टा हो गया और एक-एक करके सभी अफ्रीकी दिग्ग्ज बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे। नतीजा ये रहा कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 207 रनों पर ही ढेर हो गई।