बीते दिन मंगलवार को World Cup 2023 के 15वें मुकाबले में South Africa और Netherlands की भिड़ंत हुई। दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से मात दे दी। मैच के बाद इस बात पर किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि नीदरलैंड ने ऐसा कर दिखाया।
वहीं इस मैच के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसपर भरोसा कर पाना मुश्किल था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की ये अनोखी हरकत देख फैंस तो हंसी के मारे लोटपोट ही हो गए। इस दौरान अफ्रीकी गेंदबाज ने बल्लेबाज को नहीं बल्कि स्लिप में खड़े फील्डर को गेंद खिला दी।
गेंदबाज ने स्लिप में खड़े फील्डर के पास फेंकी गेंद
आपको बता दें कि ये नजारा मैच के 12वें ओवर में देखने को मिला, जब अफ्रीका की तरफ से Gerald Coetzee गेदबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने अपने पहले ही ओवर की गेंद वाइड डाली। हालांकि खास बात तो यह है कि ये गेंद इतनी ज्यादा वाइड थी कि बल्लेबाज के आस पास से भी नहीं बल्कि क्रीज से ही बाहर होकर सीधे स्लिप में खड़े फील्डर के हाथ में जा पहुंची।
RSA vs NED मैच में नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर
आपको बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड ने अफ्रीका को हराकर गजब ही उलटफेर कर दिखाया है। दरअसल, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बदले में नीदरलैंड ने खराब शुरूआत के बावजूद भी 245 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
स दौरान नीदरलैंड के कप्तान Scott Edward ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जवाब में सभी अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में ही अपना विकेट गंवा बैठे। लिहाजा नीदरलैंड ने इस मैच को 38 रनों से जीत लिया और वो कर दिखाया जिसकी किसिको कल्पना भी ना थी।