World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में जहां दक्षिण अफ्रीका ने 9 में 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। आज के इस नॉकआउट मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी होने वाली हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें मैदान पर बड़ा स्कोर कायम करने में सक्षम हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि एकदिवसीय मैच में हेड-टू-हेड बैटल में कौन किसपर भारी रहा है –
SA vs AUS Head-To-Head: वनडे में कंगारू टीम पर हावी रही है दक्षिण अफ्रीका
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 109 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 55 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हाथ 50 जीत लगी है। वहीं विश्व कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 मैच जीते हैं, जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच टाई रहा है।
हालांकि खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अबतक दोनों टीमें 2 बार भिड़ीं है और दोनों ही बार कंगारू टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा है।
World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।