World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही शानदार होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में जहां दक्षिण अफ्रीका ने 9 में 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। आज के इस नॉकआउट मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी होने वाली हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें मैदान पर बड़ा स्कोर कायम करने में सक्षम हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों को उतारने वाली हैं –
कंगारू टीम में Glenn Maxwell की वापसी तय!
ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Glenn Maxwell ने कंगारू टीम की तरफ से 201 रनों की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। खास बात यह थी कि इस दौरान उनके पैर में क्रैंप था, लेकिन एक पैर पर ही उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया था। ऐसे में मैच के बाद से ही ये बड़ा सवाल था कि मैक्सी सेमीफाइनल मुकाबले में फिट होकर वापसी कर पाएंगे या नहीं। तो आपको बता दें कि इस मैच में मैक्सवेल की वापसी तय है और एक बार फिर फैंस उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुफ्त उठा पाएंगे।
Temba Bavuma भी हो चुके हैं फिट!
गौरतलब है कि लीग स्टेज के आखिरी 2 मैचों के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma चोटिल चल रहे थे, जिसके कारण वो आखिरी 2 मैचों का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह Aiden Markram ने कप्तानी संभाली थी। हालांकि अब इस महामुकाबले से पहले बवुमा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और एक बार फिर अफ्रीका टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे।
Mitchell Starc की वापसी पर अभी भी है संदेह
आपको बता दें कि कंगारू टीम के इस महामुकाबले में उन्हें पूरी ताकत के साथ लड़ने की जरुरत है, लेकिन टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mitchell Starc की फिटनेस को लेकर संदेह अभी भी बना हुआ है और उनकी वापसी पर संदेह जारी है। उनकी जगह फिलहाल Sean Abott को मौका दिया गया है, जिन्होंने लीग स्टेज के आखिरी मैच में 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर स्टार्क वापसी करते हैं तो अबॉट को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
SA vs AUS Semi Final 2 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
SA vs AUS Semi Final 2 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड