World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया, जब महज 24 रन के स्कोर पर ही अफ्रीकी टीम के 4 दिग्गज बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए।
David Miller's INVALUABLE effort under pressure takes South Africa to a fighting total 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
Can they make a match out of it?#CWC23 #SAvAUS LIVE ▶️ https://t.co/NKJxPQslQa pic.twitter.com/nxJ3RYEgV6
पहली ओवर से कंगारू गेंदबाज रहे हावी
इस मैच में बड़ा लक्ष्य रखने के इरादे से मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों पर पहले ओवर से ही कंगारू गेंदबाजों का दबदबा रहा। अफ्रीकी टीम को पहला झटका Temba Bavuma 0(4) के रुप में पहले ओवर में ही लग गया। वहीं इसके बाद भी Quinton De Kock 3(14), Rassie Van Der Dussen 6(31) और Aiden Markram 10(20) के रुप में लगातार 3 और झटके लगे। इस दौरान तक अफ्रीका जीत की उम्मीद खो चुकी थी।
One of the BEST efforts in a World Cup knockout!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
Walked in at 24-4 and took his team over 200 🙌
David Miller, take a bow 🙇#CWC23 #SAvAUS LIVE ▶️ https://t.co/NKJxPQslQa pic.twitter.com/i6qAQuBcnr
David Miller ने जड़ा शतक
दक्षिण अफ्रीकी टीम जब फाइनल में पहुंच पाने की सारी उम्मीद खो बैठी थी, तब Heinrich Klassen और David Miller ने शतकीय साझेदारी कर टीम को ट्रैक पर लाने की कोशिश की। हालांकि इस बीच क्लासेन भी 48 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बावजूद David Miller एक तरफ से टिके रहे और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। इस मैच के दौरान मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के भी शामिल हैं। मिलर की इस दमदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम जैसे-तैसे ऑल आउट होने से पहले कंगारूओं को 213 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही।
Big game = Mitchell Starc back to his best 👏#CWC23 #SAvAUS LIVE ▶️ https://t.co/NKJxPQslQa pic.twitter.com/Ef2voc2g4w
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
कंगारू गेंदबाजों ने दिखाया दम
इस मैच के दौरान जहां दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू गेंदाबजों ने अपने जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मैच में जहां Mitchell Starc और Patt Cummins ने 3-3 विकेट झटके, तो वहीं Travis Head और Josh Hazlewood ने 2-2 सफलता हासिल की।