SA vs AUS: बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं बल्कि खराब फील्डिंग की वजह से हारी दक्षिण अफ्रीका, ये गलतियां पड़ी भारी

Pranjal Srivastava
Updated On:
SA vs AUS

दक्षिण अफ्रीका के चोकर्स टैग ने विश्व कप 2023 में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और पूरे लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में जीत के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं दूसरी तरफ पांचवी बार दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में खेल पाने का सपना चकनाचूर हो गया है।

इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ने मैच की शुरूआत से ही अफ्रीकी टीम को काफी निराश किया। लीग स्टेज में रनों की बारिश करने वाले दिग्गज बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए, वहीं गेंदबाजी के दौरान तो अफ्रीकी गेंदाबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसकी सबसे बड़ी वजह रही अफ्रीकी टीम की बेहद खराब फील्डिंग।

खराब फील्डिंग ने अफ्रीकी टीम को हरवाया मैच

वैसे तो इस मैच में अफ्रीकी टीम की हार के जिम्मेदार बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक है, क्योंकि इस मैच में ना तो बल्लेबाजों की उतनी चली और ना ही गेंदबाज पहले जैसा कमाल दिखा पाए। हालांकि मैच के दौरान अफ्रीका के फील्डर्स ने जो मौके गवाएं वो उन्हें बेहद भारी पड़ा और उसका खामियाजा उन्हें हार के साथ चुकाना पड़ा। इस मैच के दौरान अफ्रीकी फील्डर्स ने कई आसान मौके गंवाए, जो अगर पकड़े जाते तो शायद रिजल्ट कुछ और होता।

Temba Bavuma और Quinton De Kock ने छोड़े कैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की ​फील्डिंग चर्चा में रही। बावुमा और डी कॉक कैच नहीं पकड़ सके। वहीं इसके अलावा भी साउथ अफ्रीका ने कई मौके गंवाए। अगर किसी तरह से ये कैच लपके जाते तो शायद दक्षिण अफ्रीका आज फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी होती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक बार फिर अफ्रीका के सिर पर चोकर्स का टैग बरकरार रहा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On