सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया आज बुधवार यानी 3 जनवरी से केपटाउन में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज में वापसी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जाहिर है कि ये मैच जीतकर भले ही ब्लू टीम सीरीज अपने नाम ना कर सके, लेकिन वो इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त जरुर कर सकते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया पिछले 31 साल से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रही है लेकिन हर बार उसका यह सपना अधूरा रहा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में आइए मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच पर किसे फायदा होता है –
Match Day 💙🇮🇳#INDvsSA
— Harshit 2.0 🇮🇳 (@46thCenturyWhen) January 3, 2024
Go Well Captain Rohit Sharma And Team India 🙌 pic.twitter.com/KmFaUaQekK
SA vs IND 2nd Test Pitch Report: केपटाउन में भी तेज गेंदबाज बनेंगे घातक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन बल्लेबाज को भी यहां अच्छा स्कोर बनाने का भरपूर मौका मिलता है। हालांकि ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए ही ज्यादा कारगर साबित होती है। ऐसे में केपटाउन में आज से दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की परीक्षा होने वाली है।
दरअसल, इस स्टेडियम कि पिच काफी सपाट है, जिसके कारण यहां बल्लेबाजों को अच्छी साझेदारी करने का मौका मिल सकता है, लेकिन तेज हवाएं तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। वहीं यदि पारंपरिक रूप से न्यूलैंड्स में साउथ वेस्टर्न की हवा चलेगी तो पिच सूख जाएगाी, फिर स्पिनर्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
केपटाउन टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।