SA vs IND 3rd T20 Weather Report: क्या आखिरी टी20 में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें जोहान्सबर्ग का वेदर अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs IND 3rd T20 Weather Report

भारतीय टीम आज गुरुवार यानी 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में सीरीज को बराबर करने मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ सूर्या कुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सभी फैंस की नजरें भी टिकी रहने वाली हैं। हालांकि आखिरी 2 मैचों में बारिश ने मुकाबलों में जो खलल डाली है, उसकी वजह से फैंस को इस मुकाबले को लेकर भी काफी चिंता है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि जोहान्सबर्ग का वेदर अपडेट क्या कहता है –

SA vs IND 3rd T20 Weather Report: क्या एक बार फिर बारिश बनेगी विलेन?

गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं इसके बाद दूसरे मकुाबले के अंत में भी बारिश ही टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुई और उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब तीसरे मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक जोहान्सबर्ग में बारिश की संभावना ना के बराबर है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

तीसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On