SA vs SL Playing 11: दिल्ली में किसके नाम का बजेगा डंका, जानें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
SA vs SL Playing 11

ICC World Cup 2023 का चौथा मुकाबला आज शनिवार यानी 7 सितंबर को South Africa और Sri Lanka के बीच खेला जाना है। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पहले से ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि विश्व कप 2023 में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए पहला मैच है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दोनों ही इस मैच में जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरूआत करना चाहेंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें के कौन से खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं –

SA vs SL Playing 11 : क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आपको बता दें कि विश्व कप से पहले के कुछ मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम काफी फॉर्म में लग रही है। विश्व कप से पहले ही दक्षिण अफ्रीका ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर भेज दिया था। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक बेहतरीन फॉर्म में हैं।

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण विश्व कप 2023 का हिस्सा तक नहीं बन पाए हैं, जिसमें Maheesh Theekshana और Wanindu Hasaranga जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए चेहरों के साथ साउथ अफ्रीका के दमदार बैटिंग लाइन का सामना श्रीलंका कैसे कर पाती है?

Sri Lanka की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (C), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, लाहिरू कुमारा, मथीशा पथिराना

South Africa की संभावित प्लेइंग 11

तेम्बा बावुमा (C), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी

World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

World Cup 2023 के लिए Sri Lanka की स्क्वाड

दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On