Sachin-Anjali Love: पहली नजर में इस लड़की पर दिल हार बैठे थे Sachin Tendulkar, शादी तक ऐसे पहुंची थी दोनों की कहानी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Sachin Tendulkar, ये नाम आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। क्रिकेट की दुनिया में इन्हें भगवान कहा जाता है। अब जाहिर सी बात है, जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता हो, उसके बारे में कुछ बताने की जरुरत तो नहीं ही होगी। क्रिकेटर ने अपने करियर के दौरान बेहद शोहरत और नाम कमाया है और ये सब सिर्फ उन्होंने अपने क्रिकेट टैलेंट के दम पर किया है। दुनियाभर में सचिन को सम्मान की नजर से देखा जाता है।

ezgif.com gif maker 51

शर्मीले स्वभाव के हैं सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर मैदान पर वैसे तो काफी शांत नजर आते थे, लेकिन बल्लेबाजी करते समय उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता था। वहीं रियल लाइफ में भी सचिन काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा लड़कियों से शरमाने वाले सचिन पहली नजर में ही एक लड़की पर दिल हार बैठे थे और वो लड़की उनकी पत्नी हैं, जिनका नाम है- अंजलि तेंदुलकर।

7k9imot8 sachin anjali 625x300 15 December 22
Former Indian cricketer Sachin Tendulkar (R) poses for photographs with his wife and pediatrician Anjali Tendulkar as they arrive to attend the wedding ceremony of Akash Ambani, son of Indian businessman Mukesh Ambani, in Mumbai on March 9, 2019. (Photo by SUJIT JAISWAL / AFP)

ये भी पढ़ें: बेहद दिलचस्प है Ravindra Jadeja- Rivaba के मुलाकात का किस्सा, ऐसे बनाया गया था जड्डू के अरेंज मैरिज को लव मैरिज

सचिन की पत्नी है बेहद खूबसूरत
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है, और खूबसूरती के मामले में वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। वैसे देखा जाए तो सचिन अपनी पत्नी अंजलि से कद में थोड़े छोटे हैं, लेकिन इसके साथ ये जानकर आपको काफी हैरान होगी की सचिन और अंजलि की उम्र में भी लगभग 6 साल का अंतर है। हालांकि प्यार उम्र, रंग, जात-पात कहा देखता है।

ये भी पढ़ें: Sara Tendulkar को छोड़ दूसरी लड़की को प्रपोज करते दिखे Shubman Gill! क्या सारा से हो गया ब्रेकअप?

एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात
अंजलि से सचिन की मुलाकात साल 1990 में हुई थी, जब क्रिकेटर अपने पहले क्रिकेट टूर से वापस आ रहे थे और अंजलि भी उसी समय अपनी मां को पिक करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी। एयरपोर्ट पर ही दोनों की आंखें पहली बार लड़ी थी और वहीं पर सचिन को लव ऐट फर्स्ट साइट हो गया था। हालांकि उस समय दोनों ही बिना कुछ कहे अपने-अपने रास्ते निकल गए थे।

sachin tendulkar love story anjali tendulkar sara

कॉमन फ्रेंड के घर से शुरू हुई थी दोस्ती

आपको बता दें कि पहली मुलाकात के बाद दोनों की अगली मुलाकात सचिन और अंजलि के एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी, जहां से दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति और घरवालों की मर्जी से शादी कर ली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On