इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आए दिन इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों के अलग-अलग कारनामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं IPL 2023 की समाप्ति के बाद कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में अब लोगों की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। वहीं IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे Sam Curran भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं और अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें: T20 Blast: ऐसी स्टंपिंग आपने शायद ही कही देखी होगी, खुद विकेटकीपर भी रह गया हैरान, Watch Video!
T20 Blast में Sam Curran बिखेर रहे हैं जलवा
आपको बता दें कि Sam Curran इन दिनों T20 Blast में जमकर तहलका मचा रहे हैं। भले ही आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा ना रहा हो, लेकिन इस बार T20 Blast में सैम करन बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन जलवा बिखेर रहे हैं। Sam Curran इस टूर्नामेंट में Surrey की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने IPL 2023 के बाद कई बार इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश किया है।
Sam Curran scored 66 from 28 against Glamorgan with eight boundaries 🔥
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 8, 2023
Seven of those boundaries were sixes 😲#Blast23 pic.twitter.com/ZIhUQt3Ifi
Sam Curran ने खेली तूफानी पारी
हाल ही में इस टूर्नामेंट में Surrey और Glamorgan के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें Sam Curran ने तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Surrey ने महज 2 विकेट के नुकसान पर Glamorgan के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में Surrey की तरफ से Laurie Evans ने 60 गेंदों पर शानदार सेंचुरी जड़ दी, तो वहीं दूसरी तरफ Sam Curran ने महज 28 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को 236 रनों तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Rohit Sharma ने अंपायर के साथ किया Prank, रिव्यू लेकर कर दिया खारिज
Sam Curran ने गेंद से भी बिखेरा जलवा
इतना ही नहीं बल्कि Glamorgan की बल्लेबाजी के समय सैम करन ने गेंद से भी अपना दम दिखाया और Glamorgan के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस मैच के दौरान करन ने Kiran Carlson और Billy Root को अपना शिकार बनाया। Sam Curran के इस घातक खेल प्रदर्शन के बदौलत Surrey ने इस मैच को 65 रनों से जीत लिया।