ENG vs AFG मैच के दौरान सैम करन ने कैमरामैन को दिया धक्का, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

Ankit Singh
Published On:
ENG vs AFG

रविवार 15 अक्टूबर को England और Afghanistan के बीच विश्व कप 2023 का 13वां मैच खेला गया। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रन से हराकर सभी को हैरान कर दिया। इस मैच के दौरान शुरूआत से ही अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बैटिंग देख इंग्लिश खिलाड़ी काफी फ्रसट्रेट नजर आए।

वहीं इस दौरान इंग्लिश ऑलराउंडर Sam Curran का पारा तो कुछ ज्यादा ही हाई हो गया। और इसी फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने कैमरामैन के साथ बदतमिजी कर दी, जिसके देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सैम करन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक ओवर में 20 रन लुटाकर भड़क गए Sam Curran

बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसका फायदा उठाते हुए अफगान बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की इस पिटाई का शिकार Sam Curran भी बनें, जो 9वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे तो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने उनकी गेंद पर जमकर पिटाई करदी और उनके ओवर में 20 रन ठोक डाले।

ENG vs AFG मैच के दौरान Sam Curran ने की शर्मनाक हरकत

ऐसे में जमकर मार पड़ने के बाद सैम करन बाउंड्री पर फील्डिंग करने आए। इस दौरान कैमरामैन सैम करन की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सैम ने उन्हें धक्का दे दिया। सैम का ये बर्ताव जरा भी सराहनीय नहीं था। ऐसे में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। यूजर्स ने उनके बर्ताव की जमकर निंदा की है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On