Sanju Samson: टीम में सेलेक्ट ना होने और सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच Sanju Samson ने पहली बार किया रिएक्ट, कही ये बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Sanju Samson

Asia का किंग बनने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरंगा लहराने के लिए Team India पूरी तरह से तैयार है। BCCI की तरफ से 3 मैचों की होने वाली इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका है। हालांकि Sanju Samson एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, जिसे लेकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI और टीम प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर संजू के सपोर्ट में उतरे फैंस टीम प्रबंधन पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें सेलेक्ट ना करने के लिए बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब आखिरकार Sanju Samson खुद आगे आए हैं और उन्होंने इन सब के बीच पहला रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में Sanju Samson को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया गुस्सा

Sanju Samson ने कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में Sanju Samson ने इंस्टाग्राम पर एक Team India की जर्सी पहने एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “जो है सो है !! मैं आगे बढ़ते रहना चाहता हूं।“ गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर संजू को लेकर बवाल से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं।

ऐसे में उन्होंने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि टीम में सेलेक्ट ना हो पाने से वो परेशान नहीं हैं और वो लगातार इसके लिए कोशिश करते रहेंगे। उनके इस पोस्ट पर फैंस उनकी समझ और सहनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनके साहस पर भी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

ये भी पढ़े: Team India ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बनाई खास रणनीति, 2 मैचों में इस धाकड़ गेंदबाज को दिया, आखिरी मैच में कंगारुओं को मिलेगा सरप्राइज

3 मैचों के लिए सेलेक्ट की गई हैं 2 स्कवाड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए 2 अलग टीम स्कवाड का चयन किया गया है, जिसमें पहली टीम पहले 2 मैचों के लिए है, जिसकी कप्तानी KL Rahul करेंगे। वहीं तीसरे वनडे मैच के लिए अलग टीम का चयन किया गया है, जिसके कप्तान होंगे Asia Cup 2023 विजेता कप्तान Rohit Sharma।

ये भी पढ़े: आलीशान जिंदगी जीने के तरीके के लिए जाने जाते हैं KL Rahul, क्रिकेटर की नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (C), रवींद्र जडेजा (VC), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ऋतुराज गायकवाड़, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (C), शुभमन  गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (VC), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (अगर फिट हुए तब), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On