World Cup 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। इस टूर्नामेंट में Team India को अपना पहला मकुाबला 8 अक्टूबर को Australia के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल, टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill को चेन्नई पहुंचते ही डेंगू हो गया है। ऐसे में रविवार को IND vs AUS मैच में उनका खेल पाना मुश्किल हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के दौरान अपने ओपनर मैच में ही बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि जाहिर सी बात है कि Shubman Gill टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
Shubman Gill will miss India's opener against Australia after positive for dengue
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 6, 2023
Ishan Kishan is likely to open the innings with captain Rohit Sharmahttps://t.co/DySMlVHZrn | #CWC23 pic.twitter.com/TvKGjO0wIP
डेंगू के कारण Shubman Gill का IND vs AUS मैच में खेल पाना मुश्किल!
आपको बता दें कि IND vs AUS मैच से पहले ही शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में ये खबर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। कहा जा रहा है कि अगर गिल मैच से पहले तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो मैच में उनका खेल पाना मुश्किल है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद ही भारतीय स्टार के खेलने पर फाइनल निर्णय लिया जाएगा।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं Shubman Gill
गौरतलब है कि शुभमन गिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल को 2 मैचों में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने पहले वनडे में 74 जबकि दूसरे वनडे में कंगारूओं के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में IND vs AUS मैच में वो एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
वहीं इससे पहले भी Asia Cup 2023 में भी गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़कर दुनिया के सामने अपनी ताकत का नमूना पेश किया था। ऐसे में उम्मीद यही है कि शुभमन गिल जल्दी से फिट होकर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टक्कर लें। अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय टीम को गिल की अनुपस्थिति में मैच को संभालना होगा।