Shubman Gill ने रचा इतिहास, बनें IPL Playoff के सबसे बड़े शतकवीर, इन 5 खिलाड़ियों ने प्लेऑफ में जड़े हैं सबसे ज्यादा रन

Ankit Singh
Published On:
IPL Playoff

IPL 2023 Playoff के Qualifier-2 में Gujarat Titans ने Mumbai Indians को 62 रनों से मात देकर इस सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया और इसकी सबसे बड़ी वजह बने Shubman Gill, जिन्होंने इस मैच में 60 गेंदों में 10 छक्के और 7 छक्के की मदद से 129 रनों की पारी खेली। खास बात यह है कि इस शानदार पारी के साथ गिल ने एक इतिहास रच दिया।

IPL 2023

IPL Playoff में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बनें गिल

बता दें कि IPL Playoff में अब तक सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड Virender Sehwag के नाम दर्ज था, जिन्होंने प्लेऑफ में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन जड़े थे, लेकिन बीते दिन Shubman Gill ने क्वालीफायर में 129 रन स्कोर करके सहवाग का ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा कारनामा करके गिल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के ध्वस्त कर दिया है।

ये हैं IPL Playoff में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

शुभमन गिल (Shubman Gill) – 129 (60) Qualifier-2, 2023

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) – 122 (58) Qualifier-2, 2014

शेन वॉटसन (Shane Watson) – 117 (57) Final, 2018

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) – 115 (55) Final, 2014

मुरली विजय (Murali Vijay) – 113 (58) Qualifier-2, 2012

IPL 2023 Final में पहुंची GT

आपको बता दें कि क्वालीफायर-2 में MI के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात के लिए फाइनल के दरवाजे खुल गए हैं और अब 28 मई को GT अहमदाबाद में ही Chennai Super Kings के खिलाफ फाइनल मैच खेलती नजर आएगी। आपको याद दिला दें कि IPL 2023 Playoffs के Qualifier-1 में पहले ही CSK ने GT को मात दी थी। ऐसे में अब गुजरात के पास अपनी हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On