WTC Final 2023: Scott Boland की गेंद को समझने में Shubman Gill से हुई गलती, बिना कुछ करे उड़ गईं गिल्लियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से WTC Final 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पारी की समाप्ति हो चुकी है। पहले दिन जहां 3 विकेट गंवाकर 327 रनों तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपने कब्जे में रखा, तो वहीं दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने बाकी सारे बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। लंच से पहले एक-एक करके विकेटों की ऐसी लड़ी लगी कि दूसरे दिन का हाफ टाइम के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज, लंच तक झटके 4 विकेट

469 रनों पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन तक अपनी पहली इनिंग का मोर्चा संभाले रखा और 469 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Travis Head 163(175) और Steve Smith 121(268) ने सेंचुरी लगाई और साथ ही अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर किए। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल। जहां Shardul Thakur और Mohammed Shami को 2-2 सफलता हाथ लगी, तो वहीं Mohammed Siraj ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा Ravindra Jadeja ने भी 1 विकेट चटकाया।

FyHCr00aYAAFHqO

ये भी पढे़ं: NOT vs DUR Dream11 Prediction in Hindi, Dream11,Fantasy Cricket, Team, English T20 Blast 2023, North Group

सस्ते में लौटे Shubman Gill

गौरतलब है कि इस मैच में IPL 2023 के स्टार खिलाड़ी Shubman Gill पर फैंस की नजरें टिकी हुई थी। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे थे कि भारत की इनिंग के दौरान गिल के बल्ले से एक बार फिर शानदार पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। Scott Boland की घातक इनस्विंगर ने गिल को अपना शिकार बनाया। इस दौरान शुभमन गिल बॉलैंड की गेंद को पढ़ ही नहीं पाए और इसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट से चुकाना पड़ा। स्कॉट बोलैंड की इस किलर गेंद ने एक झटके में गिल की गिल्लियां उड़ा दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.