बीते दिन कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में India और Bangladesh के बीच Asia Cup 2023 सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जहां बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने काफई निराशाजनक प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी तरफ Shubman Gill अकेले ही योद्धा की तरह बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ टिके रहे और शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने भारतीय टीम के स्कोर को अकेले ही रने लायक पहुंचाया और इसके साथ ही गिल ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए एख बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Shubman brings up his 💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 15, 2023
A scintillating ton for @ShubmanGill under immense pressure and he raises his bat in some style! 👏🏻
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvBAN #Cricket pic.twitter.com/KV6YW9OM5N
ये भी पढ़े: ICC Ranking में पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 2 पर आई Team India, अब नंबर 1 के लिए करना होगा बस ये काम
Shubman Gill ने बाग्लादेश के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
आपको बता दें कि इस मैच में एक धीमी शुरुआत के साथ अपनी पारी शुरू करने वाले शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और लगभग बांग्लादेश के हर एक गेंदबाज की धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 133 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। गिल इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाना चाहते थे, लेकिन Mahedi Hasan ने उन्हें आउट कर दिया।
Most International Hundreds in 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
Shubman Gill – 6* in 36 Innings
Virat Kohli – 5 in 22 Innings pic.twitter.com/9DkhO8SIIz
Gill ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड
इस मैच में गिल भले ही भारतीय टीम को जीत ना दिला सकें हो, लेकिन उन्होंने इस शतकीय पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम जरुर कर लिया है। दरअसल, गिल इस साल के सबसे बड़े शतकवीर बन गए हैं। इस साल गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 शतक जड़े हैं। इस मामले में गिल ने Virat Kohli तक को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 शतक दर्ज हैं।
Bangladesh bow out IN STYLE!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
They win against India in the Asia Cup after a decade 🙌
A superb bowling performance by Shakib Al Hasan and his side 🔥 #INDvBAN SCORECARD ▶️ https://t.co/AMJLzWVWJV#AsiaCup2023 pic.twitter.com/GO0yXK3IQm
ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
मैच का हाल
मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बना लिए। इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान Shakib-Al-Hasan ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में 266 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर से 1 गेंद पहले ही 259 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान गिल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम हार गई।