Shubman Gill: चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए शुभमन गिल, IND vs PAK मैच में हो सकती है स्टार बल्लेबाज की एंट्री!

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

Team India आज बुधवार यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में अपना विश्व कप का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। हालांकि फैंस की नजरें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेले जाने वाले IND vs PAK मुकाबले पर टिकी हुई हैं। इस बीच अब इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को और फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है।

दरअसल, कहा जा रहा है कि भारत के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill की हेल्थ में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और वो चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसें में उनके यहां पहुंचने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि अगर गिल इस मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो वो भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हिस्सा भी बन सकते हैं।

अहमदाबाद के लिए रवाना हुए Shubman Gill

गौरतलब है कि भारत के दमदार बल्लेबाज शुभमन गिल पहले से ही डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं उनके शरीर में प्लेटलेट्स की कमी होने के कारण वो टीम के साथ दिल्ली भी नहीं आ सके थे, बल्कि BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में चेन्नई के ही अस्पताल में भर्ती थे।

हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि उनकी हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है और ऐसे में वो चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। इसी के साथ कहा यह भी जा रहा है कि अगर गिल की तबीयत ठीक रही और वो भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले फिट हो गए, तो वो भी इस मैच में एंट्री ले सकते हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और सभी गिल की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं।

14 अक्टूबर को होगा IND vs PAK महामुकाबला

आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को IND vs PAK महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला किसी टूर्नामेंंट के फाइनल से भी अहम मुकाबले की तरह देखा जाता है।

ऐसे में इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगाती नजर आएंगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी, जिसके लिए शुभमन गिल का टीम में होना बेहद जरुरी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On