बीते दिन यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हुआ, जिसमें Team India ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
वहीं इस मैच में एक बार फिर Shubman Gill ने बल्ले से आग उगला। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की दमदार धुनाई करते हुए 74 रनों की पारी खेली और इसी के साथ एक ही झटके में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ये भी पढ़े: Pakistan की खराब किस्मत ने नहीं छोड़ा पीछा, भारत का वीजा ना लगने के कारण कैंसिल करना पड़ा दुबई कैंप का प्लान
Adam Zampa gets Shubman Gill, but not before the opener got his ninth ODI fifty 👏https://t.co/lYSqU7ClA2 | #INDvAUS pic.twitter.com/qqRaoVPztW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2023
Shubman Gill ने तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मोहाली में IND vs AUS मैच के दौरान Shubman Gill ओपनिंग करने आए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की और महज 63 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही गिल ने Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड धव्स्त कर दिया। दरअसल, गिल ने वनडे क्रिकेट की पहली 30 पारियों में 13 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का आंकड़ा छू लिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 30 वनडे पारियों में 12 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।
ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar ने वाराणसी पहुंचकर काशी-विश्वनाथ में की पूजा-अर्चना, ये दिग्गज खिलाड़ी भी रहे मौजूद
साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने Shubman Gill
गिल ने सचिन का रिकॉर्ड तो ध्वस्त किया ही, साथ ही उन्होंने छक्कों के मामले में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, गिल साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल गिल ने कुल 42 छक्के जड़े हैं। इस मामले में वो सिर्फ Rohit Sharma से पीछे हैं, जिनके नाम इस साल 43 छक्के दर्ज हैं।
A 4️⃣ and a 6️⃣ from skipper KL Rahul, and it's victory for India in Mohali!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2023
Lots of boxes ticked in today's win? https://t.co/lYSqU7ClA2 | #INDvAUS pic.twitter.com/N8fwyIjUm3
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 276 रनों पर ही रोक दिया। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। ऐसे में 8 गेंद रहते ही भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया।
इस दौरान Mohammed Shami ने 5 विकट जबकि इसके अलावा Ravindra Jadeja, Ravinchandran Ashwin और Jasprit Bumrah ने 1-1 विकेट झटके। वहीं Ruturaj Gaikwad 71(77), Shubman Gill 74(63), Suryakumar Yadav 50(49) और Ishan Kishan 58(63) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।