SRH vs CSK Dream 11 Winner: Dream 11 मे इस लड़के ने 59 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़, लगाया था ये ट्रिक

Sachin Jaisawal
Published On:
SRH vs CSK Dream 11 Winner

SRH vs CSK के बीच आईपीएल 2024 का 18 वां मैच  Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad मे खेल गया, जिसमे सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 165 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया, और सनराइजर्स हैदराबाद को 166 रनों का लक्ष्य दिया, सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को मैच 18 ओवर में ही जीत गई, SRH ने 166 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना कर 6 विकेट से जीत ली. और इस ग्राउंड पर एक बार फिर SRH की जीत हुई.

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में Badliar 11 XI नाम के लड़के ने 670 पॉइंट लाकर, dream11 में पहला स्थान हासिल किया, और साथ ही 4 करोड़ रुपए जीते, बात करें इसका dream11 टीम की तो इस लड़के का 17 वा टीम dream11 में पहला रैंक हासिल किया है, आपको बता दें इस समय dream11 का लीडर बोर्ड बदल गया है, पहले रैंक पर आने वाले को 4 करोड़ तथा दूसरे-तीसरे रैंक पर आने वाले को एक-एक करोड रुपए मिलते हैं

Dream 11 Team

बात करें इस लड़के के dream11 टीम की तो, इस लड़के के कुल 670 पॉइंट आए हैं, मोईन अली को अपना कप्तान तथा यह ए मकरम को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, मोईन अली ने 140 पॉइंट तथाए मकरम ने 117 पॉइंट दिया, जिसके चलते इस लड़के का 670 पॉइंट आया।

लगाया था ये ट्रिक

बात करें ट्रिक की तो इस लड़के ने ऑलराउंडर कोई अपना कप्तान तथा वॉइस कप्तान बनाया था, इसमें यह फायदा हुआ है कि ऑलराउंडर बैटिंग भी करते हैं और बोलिंग भी करते हैं, तो इस आसन से ट्रिक को लगाकर इस लड़के ने ₹670 पॉइंट हासिल किया है।

अगर आप भी dream11 में टीम बनाते हो, और आपकी टीम अच्छी परफॉर्म नहीं करती है, तो अभी जानकारी क्रिकेट यात्री का फ्री टेलीग्राम चैनल, जहां पर 9000 से भी ज्यादा लोग जॉइन है, पर हमारे द्वारा बताए गए टीम को dream11 में लगाते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On