SRH vs MI Dream 11 Winner: क्लासन की कला ने बनाया इस युवक को करोड़पति, महज ₹59 से जीता 2 करोड़, देखें ड्रीम 11 टीम

Sachin Jaisawal
Published On:
SRH vs MI Dream 11 Winner

SRH vs MI के बीच IPL 2024 का आठवां मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद मे खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया, जो की एक इतिहास बन गया आईपीएल इतिहास में अभी तक 277 रन कभी नहीं बना, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने आज एक रिकॉर्ड बना दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद में 277 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 278 रन का लक्ष्य दिया, मुंबई इंडियंस ने इस मैच को जीतने की काफी कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस इस मैच को 31 रन से हार गई.

कौन बना करोड़पति

आज के इस मैच में फिर एक साथ पांच लोग करोड़पति बने, पहले रैंक वाले को 2 करोड़ तथा (#2-5) रैंक वालों को एक-एक करोड़ का इनाम मिला.

पहले रैंक पर आने वाले युवक का 995 पॉइंट आया है, इस युग ने अभी तक 80 कॉन्टेस्ट खेले हैं लेकिन किसी भी कॉन्टेस्ट में एक करोड़ नहीं जीता, लेकिन आज तो इसकी किस्मत ही पलट गई। महज 59 रुपया लगाकर इस युवक ने 2 करोड रुपए जीत लिए

ड्रीम 11 टीम

बात करें इस युवक के dream11 टीम की तो इसने T Head को अपना कप्तान तथा हेनरी क्लासें को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। T Head ने कप्तान के तौर पर 190 पॉइंट तथा हेनरी क्लासन वाइस कैप्टन के पद पर 186 पॉइंट दिया जिसके चलते इस युवक ने पूरे 995 पॉइंट हासिल किया।

अगर आप dream11 में टीम बनाते हो, तो क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल अवश्य ज्वाइन करो, यहां पर आपको टॉस के बाद 15 मिनट का लाइव सेशन मिलता है, जिसमें आपको बेहतरीन टीम एनालिसिस करके दिया जाता है, बिल्कुल फ्री में तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On