Asia Cup 2023 सुपर 4 के तहत बीते दिन यानी 14 सितंबर को Sri Lanka और Pakistan के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में करो या मरो मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 2 विकेट से पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेहद ही रोमांचक रहा, क्योंकि ये मैच आखिरी गेंद तक चला और मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने जीत दर्ज कर पाकिस्तान का फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया।
ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
बारिश ने Pakistan की बढ़ाई मुश्किलें
आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की हार के पीछे बारिश का एक अहम किरदार रहा, क्योंकि मैच की शुरुआत से ही कोलंबो में बारिश हो रही थी, जिसके कारण DLS नियम लागू किया गया और मैच महज 42 ओवर तक ही सीमित रहा। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से Mohammed Rizwan ने 73 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़े: श्रीलंका में भी दिखा Virat Kohli का क्रेज, क्रिकेटर की फीमेल फैन ने दिया खास तोहफा, Watch Video!
A nail-biter to decide the second #AsiaCup2023 finalist 😯
— ICC (@ICC) September 14, 2023
Sri Lanka edge Pakistan to set up final clash against India 💪#PAKvSL 📝: https://t.co/09gsWZFGB8 pic.twitter.com/QvUad3XLZn
आखिरी गेंद पर Sri Lanka ने दर्ज की जीत
दरअसल, पाकिस्तान द्वारा रखे गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत तो उतनी खास नहीं रही, क्योंकि श्रीलंका ने 100 रन से पहले ही 2 अहम विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए पाकिस्तान को काफी मेहनत करनी पड़ी।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में ग्राउंड पर किया डांस, दिखाए लुंगी डांस के मूव्स, Watch Video!
One of the craziest finishes in the ODIs!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 14, 2023
Sri Lanka came out on top of Pakistan and knocked them out of Asia Cup…!!! pic.twitter.com/QcQTFpeRaM
इस दौरान Kusal Mendis ने 87 गेंदों पर 91 रन जोड़ दिए। वहीं दूसरी तरफ Sadeera Samarawickrama ने 51 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। हालांकि Aslanka इस मैच के असली हीरो रहे, क्योंकि उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और साथ ही आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।