Ashes 2023: “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”, Stuart Broad ने किया Usman Khawaja को क्लीन बोल्ड, लेकिन हो गया ‘नो बॉल’, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
No Ball

16 जून से England और Australia के बीच Birmingham में Ashes 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 2 विकेट रहते ही कप्तान Ben Stokes ने 393 रनों पर पारी घोषित कर दिया। कप्तान के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया था। इस के बाद Australia की तरफ से भी शामदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

images 3 9

आउट होकर भी बच गए Usman Khawaja

इस दौरान Usman Khawaja ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया और दूसरे दिन की समाप्ति तक 126 रनों पर नाबाद रहे। जहां एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एक तरफ से पवेलियन लौटते गए, वहीं दूसरी तरफ ख्वाजा ने शतक जड़ दिया। हालांकि इस दौरान दूसरे दिन की समाप्ति से पहले एक समय ऐसा भी आया जब Stuart Broad ने ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि अब इसे ख्वाजा की अच्छी किस्मत कहे या फिर ब्रॉड की बुरी किस्मत कि वो बच गए।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद अब TNPL में भी Sai Sudharsan ने किया कमाल, पहले ही मैच में दिखाया बल्ले का दम

Stuart Broad से हुई बड़ी गलती

आपको बता दें कि इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति से थोड़ा समय पहले ही Stuart Broad ने नई गेंद के साथ क्रीज पर वापसी की और पहले ही गेंद पर ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। ब्रॉड की तेज रफ्तार गेंद के सामने ख्वाजा की एक नहीं चली और ब्रॉड की गेंद सीधे जाकर विकेट से टकराई और ख्वाजा क्लीन बोल्ड हो गए। इस दौरान ब्रॉड पूरे मैदान में दौड़कर इस विकेट को झटकने का जश्न मनाने लगे, तभी लोगों का ध्यान अंपायर की तरफ गया और सभी के चेहरे से खुशी गायब हो गई।

विकेट मिलने वाली गेंद निकली नो बॉल

दरअसल, विकेट मिलने की खुशी के बीच अचानक ही अंपायर के एक इशारे ने ब्रॉड और बाकी टीम की खुशी को निराशा में बदल दिया। दरअसल, अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया। इसके बाद रिप्ले किया गया तो पता लगा कि ब्रॉड का पैर वाकई क्रीज की लाइन से बाहर था। ऐसे में आधे मैदान तक वापस लौट चुके Usman Khawaja को एक बड़ा जीवनदान मिल गया और वो वापस आ गए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On