T20 Blast: आखिरी गेंद का ऐसा रोमांच शायद ही नसीब होता है, कैच के साथ हाथ से फिसला मैच, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPl 2023 के समाप्त होने के बाद अब कई विदेशी खिलाड़ी England में चल रहे English T20 का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में अब सभी की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। T20 Blast के दौरान वैसे तो कई सारे रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में Kent और Surrey के बीच मैच के आखिरी गेंद पर जैसा ड्रामा हुआ, वैसा बड़ी ही मुश्किल से नसीब होता है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: सिर्फ 1 दिन का इंतजार, कल से होने वाले महामुकाबले के लिए दोनों टीमें हैं तैयार, ये हैं India- Australia की Playing XI

आखिरी गेंद, जीत के लिए 1 रन, टाई के लिए 1 डॉट बॉल

आपको बता दें कि हाल ही में मैच के दौरान ये रोमांचक मूमेंट Kent और Surrey के बीच हुए मैच में देखने को मिला, जिसमें Surrey को आखिरी गेंद पर जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरुरत थी और वहीं Kent के गेंदबाजों के पास एक आखिरी मौका था, एक डॉट बॉल ये मैच टाई करवाने के लिए काफी थी। दोनों ही टीम अपनी तरफ से पूरी तैयार थीं। केंट के गेंदबाज के पास सिर्फ दो ही विकल्प थे, या तो वो एक डॉट गेंद डाल दें या फिर बल्लेबाज को आखिरी गेंद पर आउट कर दें।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम जीता सकती है लाखों रुपए,संभावित टीम, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, WTC Final 2023

आखिरी गेंद का Incredible Drama

गौरतलब है कि इस समय सिर्फ दोनों टीमों पर ही नहीं बल्कि फैंस पर भी सस्पेंस का पहाड़ टूटा हुआ था। इस दौरान जहां आखिरी गेंद पर केंट की तरफ से Michael Hogan गेंदबाजी करने आए तो वहीं Jamie Smith के हाथों में Surrey की तरफ से बल्लेबाजी की कमान थी। यहां से मैच पूरी तरह से Surrey के हाथों में लग रही थी। आखिरी गेंद पर टेंशन के कारण गेंदबाज ने फुलटॉस गेंद डाल दी और बल्लेबाज का शॉट सीधा फील्डर की तरफ उड़ता हुआ गया, लेकिन शायद केंट कि किस्मत ही खराब थी और फील्डर ने बहुत ही आसान कैच टपका दिया, जिसके कारण विपक्षी टीम का 1 रन पूरा हो गया और Surrey इस मैच को जीतने में सफल रही।

Capture 7

5 विकेट से जीती Surrey

आखिरी गेंद पर कैच छूटने के बाद गेंदबाज ने मैदान में बैठकर ही अपना सिर पकड़ लिया और ऐसा हो भी क्यों ना। केंट के पास ये मैंच टाई करने का काफी अच्छा मौका था, लेकिन फील्डर की गलती ने सब बर्बाद कर दिया। इस मैच में Kent ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Surrey के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में आखिरी गेंद पर Surrey ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया। इसके बाद कैच छोड़ने वाला फील्डर जहां मैदान पर लेटे हुए नजर आया, तो वहीं गेंदबाज के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On