बीते दिन सुपर संडे के दिन IPL 2024 में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें जहां पहले KKR vs RCB की भिड़ंत में बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं रात को PBKS vs GT की लड़ाई में Punjab Kings को भी हार का ही मुंह देखना पड़ा। हालांकि दोनों ही टीमों के कप्तानों के लिए ये झटके ही कम नहीं थे कि दोनों पर BCCI द्वारा जुर्माना भी लगा दिया गया।
ऐसे में सुपर संडे के दिन जहां Faf Du Plessis और Sam Curran को हार की निराशा झेलनी पड़ी तो वहीं इसके बाद जुर्माना लगने का दुख भी उनपर दोहरा प्रहार कर गया। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों कप्तानों पर किस चीज के लिए जुर्माना लगाया गया।
Sam Curran पर इस वजह से लगा जुर्माना
बता दें कि PBKS vs GT मुकाबले में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे सैम कुरेन पर आईपीएल ने मैच फीस का पूरा 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, सैम करन ने इस जुर्माना के बाद अपनी गलती भी खुद स्वीकार की है। आईपीएल ने जारी की सूचना के अनुसार सैम कुरेन को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। उन्होंने अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाई, जिसके चलते उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
इस मामले में आईपीएल आधिकारियों की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 में ” अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़ने में स्पष्ट देरी और सिर हिलाना शामिल है। ऐसे में इस अपराध के लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।
Faf Du Plesis को इस वजह से मिली सजा
वहीं KKR vs RCB मुकाबले में बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर भी जुर्माना ठोका गया है। पंजाब किंग्स के महज 1 रन के अंतर से हारने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भी फाइन लगाया गया है। हालांकि डू प्लेसिस पर ये जुर्माना इस मैच के दौरान स्लो ओवर गति के चलते लगाया गया है। इसकी वजह से उनपर 12 लाख का जुर्माना ठोका गया है।